view all

इस हफ्ते भारत आएंगे जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, देंगे व्याख्यान

किंग अब्दुल्ला का यह दूसरा भारत दौरा है. अपनी यात्रा के दौरान वे 27 फरवरी से 1 मार्च तक भारत में रुकेंगे

FP Staff

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'इस्लामिक हेरीटेज एंड प्रोमोटिंग अंडरस्टैंडिंग' विषय पर आयोजित व्याख्यान में विशेष संबोधन देने इस हफ्ते भारत आएंगे.

किंग अब्दुल्ला II का यह दूसरा भारत दौरा है. अपनी यात्रा के दौरान वे 27 फरवरी से 1 मार्च तक भारत में रुकेंगे. उनके साथ बिजनेस नुमाइंदों का एक बड़ा समूह भी आ रहा है.


किंग अब्दुल्ला II विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं.

इराक, सऊदी अरब और चीन के बाद जॉर्डन ही भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है.

इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के दौरे पर गए थे. वहां पीएम ने किंग अब्दुल्ला II को तीन दिन के भारत दौरे के लिए न्योता दिया था. उसी निमंत्रण के तहत वे भारत पहुंच रहे हैं. भारत और जॉर्डन के बीच 1950 से घनिष्ठ संबंध हैं.