view all

बाढ़ का कहर: राजस्थान के सिरोही में जलमग्न हुए 24 गांव

बाढ़ से 114 गांवों प्रभावित हैं जिन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है

FP Staff

सिरोही जिले में लगातार हो रही बारिश से हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. बाढ़ से जहां जिले के 24 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. वहीं 114 गांवों प्रभावित हैं जिन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर उड-मंडवाडा क्षेत्र में एक गांव से अभी भी सम्पर्क टूटा हुआ है. सात दिन से लोग उस गांव में फंसे हुए हैं, जिन्हें जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाना बेहद जरूरी है. कई दिनों से राशन भी समाप्त हो चुका है. स्थानीय लोगों ने विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि राहत पहुंचाने में देरी हो रही है.


आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्र में हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं, लेकिन इन सभी से हटकर उड-मांडवाडा गांव का रामपुरा गोलिया गांव पिछले सात दिनों से पानी से घिरा हुआ है और यहां अभी तक राहत सामग्री नहीं पहुच पाई है. ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

रामपुरा गोलिया गांव में पहुंचने के रास्ते पर नदी पूरे वेग से अपने परवान पर चढ़ी हुई है और लोग इसके वेग के कम होने का इंतजार कर रहे हैं. इस गांव में 150 परिवार हैं और करीब 500 लोग रहते हैं.

वहीं बारिश से हुए भारी नुकसान के चलते किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे हैं. खेत खलियान जलमग्न हो गए हैं. करीब 24 गांवों में पानी ही पानी हो गया है. इस जलप्रलय ने चारों ओर भारी तबाही मचाई हुई है. पुलिस और प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत व बचाव के कार्य में लगे हुए हैं.