view all

झारखंड सरकार का कमाल: एक दिन में 1 लाख युवाओं को रोजगार देगी सरकार

झारखंड कौशल विकास के डायरेक्टर रवि रंजन और सीईओ अमर झा ने बताया कि 10 जनवरी को खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट-2019 का आयोजन होगा

FP Staff

देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार को लेकर है. इस मुद्दे पर कई बार केंद्र सरकार की आलोचना भी हो चुकी है. लेकिन झारखंड की सरकार ने कुछ ऐसा करने की तैयारी में है जो युवाओं के पक्ष में है.

क्या करेगी झारखंड की सरकार?


झारखंड सरकार 10 जनवरी को एक लाख युवाओं को रोजगार देने की तैयारी में है. इसके लिए रांची के खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मूर्मु, सीएम रघुवर दास के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हिस्सा लेंगे. इस मौके पर कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रतिनिधि भी शिरकत करने वाले हैं.

समिट की जानकारी देते हुए झारखंड कौशल विकास के डायरेक्टर रवि रंजन और सीईओ अमर झा ने बताया कि 10 जनवरी को खेलगांव में ग्लोबल स्किल समिट-2019 का आयोजन होगा. इसमें कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अतिथि शिरकत करेंगे. समिट में मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

समिट में 17 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. 12 कंपनियों के साथ MoU किया जाएगा. समिट तीन चरणों में होगा. पहले चरण में उद्घाटन के बाद दो सेमिनार होंगे. जिसमें मॉरीशस और ट्यूनीशिया के प्रतिनिधि अपने विचार रखेंगे.

दुबई के एमिरेट्स ड्राइविंग इंस्टीट्यूट के सीईओ अली धावी जावी भी ग्लोबल स्किल समिट में शिरकत करने वाले हैं. दुबई में आयोजित होने वाले एक्सपो 20-20 के लिए 60 हजार ड्राइवरों की जरूरत है. इसके मद्देनजर वे झारखंड में स्किल डेवल्पमेंट सेंटर खोलेंगे. इस समिट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों ने अपना टारगेट पूरा कर लिया है.