view all

जेएनयू की लापता छात्रा वापस लौटी, पूछताछ जारी

जेएनयू की छात्रा 11 मार्च से लापता थी और 15 तारीख को अचानक वापस आ गई

Bhasha

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( जेएनयू) की 26 वर्षीय लापता छात्रा गुरुवार को वापस लौट आई. यह  छात्रा 11 मार्च से लापता थी. नजीब की गुमशुदगी के बाद इस तरह के मामलों से छात्रों में एक डर बैठ गया है. हालांकि यह छात्रा लापता नहीं थी बल्कि अपनी मर्जी से कहीं ‘बाहर’ चली गई थी.

26 साल की पूजा कसाना उत्तर प्रदेश गाजियाबाद की है. वह जेएनयू में  स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की छात्रा है. पुलिस ने बताया कि 12 मार्च को छात्रा के परिवारवालों ने वसंत कुंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. तीन दिन बाद छात्रा आज अचानक लौट आई. पुलिस अभी उस छात्रा से पूछताछ कर रही है.


उन्होंने बताया कि छात्रा ने 10 मार्च को अपने परिवार से बात की थी लेकिन 11 मार्च से उसका फोन बंद आ रहा था. पुलिस ने बताया कि परिवार ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.