view all

रोमिला थापर समेत जेएनयू के पूर्व प्रोफेसरों ने कुलपति पर लगाए आरोप

प्रोफेसरों ने कुमार पर फैकल्टी सदस्यों की आपत्ति को नजरंदाज करने का आरोप लगाया

Bhasha

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सात पूर्व प्रोफेसरों ने कुलपति एम जगदीश कुमार पर परंपरा तोड़ने और अपने फैसले पर फैकल्टी सदस्यों की आपत्ति को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया है.

रोमिला थापर, प्रभात पटनायक, उत्सा पटनायक, जोया हसन, एच एस गिल, दीपक नैयर और अनिल भट्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘स्थापित परंपरा’ पर गौर करें तो कुमार के फैसले विरोधाभासी प्रतीत होते हैं.


परंपरा तोड़ने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा, ‘अतीत में जेएनयू का संचालन इस तरह नहीं होता था. पहले कुलपति स्थापित प्रक्रिया के अनुसार स्कूल और केंद्र से जुड़े फैसले लेते थे और उनको फैकल्टी सदस्य का समर्थन प्राप्त होता था.’ प्रोफेसरों ने कुमार पर फैकल्टी सदस्यों की आपत्ति को नजरंदाज करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कुलपति पर पांच वरिष्ठ प्रोफेसरों पर तवज्जो देकर एक प्रोफेसर को सामाजिक विज्ञान स्कूल का डीन बनाकर परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया है.