view all

JNU में 'लव जिहाद' पर फिल्म दिखाने को लेकर विवाद, 3 मामले दर्ज

पुलिस को इस मामले में 13 शिकायतें मिली थीं

Bhasha

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में शुक्रवार की रात को ‘ लव जिहाद ’ के विवादास्पद मुद्दे पर फिल्म दिखाए जाने को लेकर तीन मामले दर्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म दिखाए जाने के दौरान हिंसा भी हुई थी.

पुलिस को इस मामले में 13 शिकायतें मिली थीं. उसने इन शिकायतों का विश्लेषण करने के बाद मामले दर्ज किये हैं.


पुलिस ने शनिवार को बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कुछ विद्यार्थियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. जिसके आधार एक मामला दर्ज किया गया.

उधर, विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड योगेश कुमार की शिकायत पर मोहित कुमार पांडेय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पांडेय ने कथित रुप से योगेश कुमार के पैर पर कार चढ़ा दी थी. जिसकी वजह से उसे चोट आई है.

तीसरा मामला एक छात्रा की शिकायत पर दर्ज किया गया. उसने चोट पहुंचाने और शब्दों एवं हावभाव के जरिए सेक्सुएल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.

ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन और जेएनयू के विवेकानंद विचार मंच ने शुक्रवार को ‘ इन द नेम ऑफ लव - मेलानचोली ऑफ गॉड्स ऑन कंट्री ’ का प्रदर्शन रखा था. विश्वविद्यालय छात्र संघ और जेंडर सेंसिटाईजेशन कमेटी एगेंस्ट सेक्सुअल हैरासमेंट ने घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए इस फिल्म को दिखाए जाने के दौरान व्यवधान पैदा किया था.