view all

जम्मू-कश्मीर: सीमा से सटे स्कूलों को सरकार ने कराया दो दिन के लिए बंद

पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर बढ़ती गोलाबारी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है

Bhasha

जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे स्कूलों को सरकार ने दो दिन के लिए बंद कर दिया है. लगातार पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर बढ़ती गोलाबारी को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है.

बीते कई दिनों से पाकिस्तानी सेना सीमा से सटे नागरिक इलाकों को अपना निशाना बना रही है.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में राजौरी की एक महिला की मौत हो चुकी है. जबकि उसका पति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

जिसके बाद ऐहतिआत के तौर पर जिले में एलओसी से सटे सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे नौशेरा सेक्टर में भी भारी गोलेबारी की है. इस गोलाबारी से नियंत्रण रेखा से सटे पांच गांव प्रभावित हुए हैं. जिसमें मुख्य शेरी मकेरी, नमकडाली और खंबा गांव शामिल हैं.