view all

झारखंड: गोड्डा जिले में खदान धंसी, ललमटिया में राजमहल कोल फील्ड में 40 मजदूर फंसे

गोड्डा जिले के ललमटिया इलाके में खदान धंसने से गाड़ियों सहित कई मजदूर फंस गए.

FP Staff

झारखंड में एक कोयला खदान के खंसने से करीब 40 मजदूरों के फंस जाने की आशंका है और 5 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. खबरों के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात हुआ. गोड्डा जिले के ललमटिया इलाके के भोड़ाय गांव में राजमहल कोल फील्ड में खदान के धंसने से गाड़ियों सहित कई मजदूर फंस गए.

2 लोगों को बचाया गया


यह खदान ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के तहत आती है. गांववालों के अनुसार हादसे के समय खदान में करीब 40 लोग काम कर रहे थे. फिलहाल 2 लोगों को रेस्क्यू किए जाने की खबर है. घायलों को ऊर्जानगर अस्पताल ले जाया गया है.

दब गए वाहन और बिजली के खंभे

बताया जा रहा है कि हादसे में 35 से ज्यादा हाइवा और 4 पे लोडर भी दब गए हैं. आसपास लगे बिजली के खंभे भी हादसे के बाद दब गए जिसके कारण घटनास्थल पर अंधेरा छा गया. इस कारण शुरुआती बचाव राहत कार्य में दिक्कत आई.

राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ रवाना

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. पटना से एनडीआरएफ टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. हालांकि कोहरे के कारण उन्हें पहुंचने में देर हो रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने घटना पर दुख जताया है.