view all

Jharkhand JAC Class 10, 12 Results 2017: आज जारी होंगे नतीजे, ऐसे करें चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित करने वाला है.

FP Staff

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 30 मई को जारी किए जा सकते हैं. नतीजों का एलान होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन रिजल्ट देख सकते हैं.

आपको बता दें कि बोर्ड ने 18 फरवरी से राज्य भर में अलग-अलग केंद्रों पर 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम आयोजित कराए थे.


इस साल करीब 8 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं का एग्जाम दिया था. वहीं पिछले साल झारखंड बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 20 मई, 2016 को गई थी, जिसमें 67.54 प्रतिशत छात्रों के हाथ सफलता लगी थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन करें.

- JAC results 2017 लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.