view all

यूपी के बाद अब झारखंड में भी बंद होंगे अवैध बूचड़खाने

झारखंड सरकार ने अगले 72 घंटे के भीतर अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश जारी किया

Bhasha


उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड सरकार ने भी प्रदेश भर में सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया है.

झारखंड सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसकेजी रहाटे ने सोमवार को निर्देश जारी कर सभी जिलों के उपायुक्तों, एसपी और नगर निगमों तथा अधिसूचित क्षेत्रीय समितियों से कहा कि, वह अपने यहां 72 घंटे के भीतर सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का नोटिस फौरन जारी करें.

उन्होंने सभी अधिकारियों को जिलों में नोडल अधिकारी बनाकर इस आदेश को अमल में सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि लाइसेंस प्राप्त बूचड़खाने भी सरकार के पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग एवं निगम निकाय द्वारा जारी नियमों और शर्तों के मुताबिक चलें. सरकार ने अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने को कहा.

इससे पहले, यूपी में योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी.