view all

झारखंड: होली पर रंग लगाने के 'अपराध' में दलित की पिटाई, मौत

झारखंड में गुलाल लगाने पर पुलिस की पिटाई से दलित की जान चली गई.

FP Staff

झारखंड के कोडरमा में होली के अवसर पर एक ऊंची जाति के व्यक्ति पर गुलाल फेंकने के कारण कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से दलित व्यक्ति की मौत हो गई.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, होली के दिन 52 वर्षीय प्रदीप चौधरी गांव के कुछ और लोगों के साथ होली के रंग खेलने गए थे. वहां एक चौकीदार राजेंद्र यादव के ऊपर गुलाल लगाने की वजह से वो नाराज हो गया और थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. उसके बाद पुलिस ने आकर उसे बहुत पीटा.


मृतक की व्यक्ति की पत्नी जसवा देवी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'होली के दिन वो रंग खेलने गए और बहुत देर तक वापस न आने पर मैं पता लगाने गई. पता चला उन्हें थाने ले जाया गया है.' महिला अपने भाई के साथ थाने गई. उसने बताया, 'हमने उन्हें छोड़ देने की विनती की. बहुत हाथ पैर जोड़े. लेकिन पुलिस ने उन्हें बहुत पीटा था. पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा.'

रिपोर्ट के अनुसार गांव वालों ने बताया कि पुलिस की पिटाई से बेहोश हो जाने पर पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. उसे वहां से फिर थाने ले जाया गया और फिर पीटा गया. अगले दिन उसका शव मिला. जसवा देवी का कहना है कि शव पर चोट के बहुत गहरे निशान हैं.

कोडरमा के आलावा और भी ऐसे मामले सामने आए हैं. अंबाला के पथेरी गांव दलितों को होली के अवसर ऊंची जातियों की हिंसा का शिकार होना पड़ा. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

इससे पहले 2015, सोनभद्र में एक दलित की मौत होलिका दहन के दिन हुई थी. उसकी मौत पर संदेह जताते हुए कई रिपोर्ट्स आए थे. आरोप है कि उस व्यक्ति की हत्या ऊंची जातियों के लोगों ने कर दी थी.