view all

पाकिस्तान बिन हिंदुस्तान अधूरा, अखंड भारत सपना: रघुबर दास

उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में पाकिस्तान और खंड-खंड होगा और अंत में उसका अस्तित्व ही मिट जाएगा'

Bhasha

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को रांची में कहा कि पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान अधूरा है. सीएम सरदार पटेल के जयंती पर उनके देश को जोड़ने के महान कार्य के बारे में बोल रहे थे.

दास ने बीजेपी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान अधूरा है क्योंकि हमारा (बीजेपी का) सपना अखंड भारत बनाने का है.’ उन्होंने इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी की कल्पना 'अखंड भारत' बनाने की है जिसमें विभाजन से पूर्व के देश के हिस्सों ‘पाकिस्तान, बांगलादेश को भी हिंदुस्तान में जोड़ना शामिल है.’


पाकिस्तान होगा और खंड-खंड

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आने वाले समय में पाकिस्तान और खंड-खंड होगा और अंत में उसका अस्तित्व ही मिट जाएगा.’ दास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देशभर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ का जिक्र करते हुए कहा, ‘देश को एकजुट करने वाले अपने ही कद्दावर नेता सरदार पटेल को कांग्रेस ने भुला दिया जबकि उनकी चली होती तो आज देश जूनागढ़ एवं हैदराबाद की तर्ज पर कश्मीर रियासत की समस्या से भी निपट चुका होता.’