view all

Jharkhand board JAC Intermediate Class 12th Arts exam results 2017: रिजल्ट घोषित

झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषणा कर दी है.

FP Staff

झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषणा कर दी है. इससे पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 17 जून को जारी किए जाएंगे. इस साल ओवरऑल पास पर्सेंटेज 71.95 प्रतिशत रहा है. जहां लड़कों का पास पर्सेंटेज 69.19 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कियों का 74.02 प्रतिशत रहा है.

परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट www.jac.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र examresults.net पर लॉग इन कर भी रिजल्ट देख सकते हैं.


2016-2017 सेशन में झारखंड बोर्ड के 10वीं में लगभग 5 लाख अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. तो वहीं इंटरमीडिएट के 1.5 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर लॉग इन करें.

- पेज खुलते ही दिए गए ऑप्शन हाई स्कूल या इंटरमीडिएट में से अपनी क्लास को सेलेक्ट करें.

- फिर अपने रोल नम्बर को दर्ज कर सबमिट कर दें.

- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

- रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर उसे सेव भी कर सकते हैं.