view all

दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने पर फिसला जेट एयरवेज का विमान

सभी 60 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया

Bhasha

देहरादून से आया जेट एयरवेज का एक एटीआर विमान बुधवार को हवाई अड्डे पर उतरने पर फिसल गया. इस विमान में 65 लोग सवार थे.

एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया.


सूत्रों ने बताया कि शाम को हुई इस घटना के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुआ, क्योंकि एक रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था.

उन्होंने कहा कि रनवे 29 पर उतरने पर विमान फिसल गया और उसने ‘‘नियंत्रण खो दिया. 'जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, ‘देहरादून से दिल्ली आया हमारा विमान 9डब्ल्यू 2882, एक एटीआर 72-500, के उतरने के बाद उसमें गड़बड़ी आ गई जिससे विमान के संचालन में थोड़ी समस्या आई.’

विमान को रखरखाव के लिए भेजा जा रहा है

एयरलाइन ने कहा कि सभी 60 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और विमान को रखरखाव के लिए भेजा जा रहा है.

दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे करीब दो घंटे तक बंद रहा और विमान को ले जाने के बाद परिचालन शाम करीब 6:40 पर बहाल हो सका.

जेट एयरवेज के मुताबिक, प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं.