view all

फ्लाइट में सेल्फी लेने वाले 4 पायलटों के उड़ान पर जेट एयरवेज ने लगाई रोक

एयरलाइंस कंपनी ने जिन चार पायलटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके उड़ान पर रोक लगा दी है उनमें एक सीनियर इंस्ट्रक्टर कमांडर और 3 ट्रेनी (प्रशिक्षु) पायलट शामिल हैं

FP Staff

जेट एयरवेज ने अपने चार पायलटों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. इन चारों पर आरोप है कि 19 अप्रैल को लेह से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में इन्होंने कथित तौर पर सेल्फी ली. हालांकि फ्लाइट में उस समय कोई भी यात्री सवार नहीं था.

एयरलाइंस कंपनी ने जिन चार पायलटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके उड़ान पर रोक लगा दी है उनमें एक सीनियर इंस्ट्रक्टर कमांडर और 3 ट्रेनी (प्रशिक्षु) पायलट शामिल हैं.


जेट एयरलाइंस ने इस मामले में एक इंटरनल एन्क्वॉयरी (अंदरूनी जांच) भी बिठा दी है.

बता दें कि इसी साल जनवरी में जेट एयरवेज की लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट में कॉकपिट के अंदर दो पायलट आपस में झगड़ पड़े थे और उनके बीच हाथापाई भी हुई थी. पायलटों की इस हरकत की वजह से विमान में सफर कर रहे कुल 324 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. मामला सामने आने पर जेट एयरवेज ने दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. डीजीसीए ने भी दोनों पायलटों के लाइसेंस को 5 साल के लिए निरस्त कर दिया था.