view all

Jet Airways की फ्लाइट का इंजन खराब, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट में 96 लोग सवार थे. जैसे ही फ्लाइट का इंजर खराब हुआ पायलट ने तुरंत इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिग कराई

FP Staff

हैदराबाद से चंदीगढ़ जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट का इंजन हवा में ही खराब हो गया जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. इस फ्लाइट में 96 लोग सवार थे. जैसे ही फ्लाइट का इंजर खराब हुआ पायलट ने तुरंत इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिग कराई.

जानकारी के मुताबिक घटना के बारे में पता चलते ही यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. फ्लाइट में आई तकनीकीखराबी को देखते हुए पायलट ने तुरंत इंदौर एयरपोर्ट से संपंर्क किया और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करवाई.

इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर ही यात्रियों को खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसके बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट में चंदीगढ़ के लिए रवाना किया गया.

पहले भी करानी पड़ी थी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग 

इससे पहले जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में भी एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा था. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.

तब बताया गया था कि, 'उड़ान के दौरान क्रू हवा का प्रेशर रेगुलेट करना भूल गया जिसकी वजह से केबिन का प्रेशर मेंटेन नहीं हो पाया. इसके बाद ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए और यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. जिसके बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.