view all

जेट एयरवेज की फ्लाइट में ब्लास्ट करने की धमकी देने वाला यात्री गिरफ्तार

सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्लेन से उतारा और फिर फ्लाइट को दोबारा मुंबई के लिए रवाना कर दिया

FP Staff

कोलकाता से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज के प्लेन में सफर कर रहे एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि सोमवार को शख्स किसी से फोन पर बात कर रहा था और फ्लाइट में बम धमाके का जिक्र कर रहा था. जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्लेन से उतारा और फिर फ्लाइट को दोबारा मुंबई के लिए रवाना कर दिया.

कैसे मिली जवानों को सूचना?

दरअसल जब आरोपी फोन पर पर धमाके की बात कर रहा था तो उसकी ये बातचीत उसके पास बैठे एक और यात्री ने सुन ली और क्रू मेंबर को इसकी जानकारी दे दी.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह जेट एयरवेज के विमान ने कोलकाता से मुंबई के लिए . विमान की सीट संख्या (9W0472) पर बैठे शख्‍स ने टेकऑफ के तुरंत बाद किसी को फोन किया और बम से उड़ाने की बात कही.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोन को काले रंग के कपड़े में छुपा रखा था. सहयात्री ने जब क्रू मेंबर को इस बारे में जानकारी दी तो खबर मिलते ही विमान को वापस उतारा गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. सीआईएसएफ ने आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.