view all

JEE Mains 2019: ऐसे भरें फॉर्म, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेंस 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2018 को खत्म हो रही है.

FP Staff

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेंस 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2018 को खत्म हो रही है. अगर इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो रविवार 30 सितंबर 2018 का दिन आखिरी मौका होगा. वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद फीस भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2018 होगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वहीं JEE Mains 2019 का एडमिट कार्ड (JEE Mains 2019 Admit Card) 17 दिसंबर 2018 को जारी होगा और 6 जनवरी से 20 जनवरी 2019 तक Jee Mains 2019 Exam की परीक्षा होगी. इसके अलावा 31 जनवरी 2018 को Jee Mains 2019 Result घोषित कर दिया जाएगा.


ऐसे करें JEE Mains 2019 Registration

-इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर की डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिनके पास आधार की डिटेल नहीं है वो किसी अन्य पहचान दस्तावेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

-अगले चरण में व्यक्तिगत, अकैडमिक और कॉन्टेक्ट संबंधी जानकारी भरें. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई करें.

-अब उम्मीदवार को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा.

-इसके बाद उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. भुगतान ऑनलाइन भी किया जा सकता है. ऑफलाइन भुगतान के लिए पहले ई-चालान डाउनलोड करें और सिंडिकेट बैंक/आईसीआईसीआईबैंक/कैनरा बैंक में फीस जमा करें.

-फीस भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को एक स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा.

-आवेदन सब्मिट करने के बाद एक्नॉलेजमेंट पेज को डाउनलाउड करें और प्रिंट आउट ले लें.