view all

JEE main 2018: जानिए क्या होगी इस बार कट-ऑफ

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2018) अब सिर्फ दो हफ्ते दूर है. बोर्ड एग्जाम खत्म होते ही छात्रों को JEE के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी

FP Staff

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2018) अब सिर्फ दो हफ्ते दूर है. बोर्ड एग्जाम खत्म होते ही छात्रों को JEE के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. सीबीएसई जेईई मेन 2018 का रिटन एग्जाम 8 अप्रैल और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 और 16 अप्रैल को कंडक्ट कराएगा. आईआईटी व देश के अन्य टॉप कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को JEE एडवांस के लिए तैयारी करनी पड़ती है. लेकिन जब तक वो जेईई मेन नहीं पास करता उसका सपना अधूरा ही रहेगा.

लेकिन इस समय एग्जाम से ज्यादा छात्रों को टेंशन होगी कट-ऑफ मार्क्स की. इस साल करीब 2.24 लाख छात्र जेईई मेन एग्जाम में बैठेंगे. हालांकि कट-ऑफ हर साल बदलती है. टाइम्स नॉउ के मुताबिक, इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 81-115, ओबीसी के लिए 49-70 और एससी के लिए 32-50 और एसटी के लिए 27-45 मार्क्स रह सकती है.