view all

13 साल से समोसा बेच रहे शख्स के बेटे ने पाई IIT में एंट्री, पिता ने कहा- गर्व है

हैदराबाद के रहने वाले मोहन अभ्यास ने जेईई एडवांस्ड में 64वीं रैंक हासिल की

FP Staff

अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल आपके सामने घुटने टेक देगी. इसी बात का उदाहरण है हैदराबाद का रहने वाला मोहन अभ्यास, जिसने जेईई एडवांस्ड में 64वीं रैंक हासिल की है.

मोहन के पिता सुब्बा राव हैदराबाद में समोसा बेचते हैं. मोहन की सफलता से वह बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि वह 13 साल पहले हैदराबाद आए थे और तब से वह समोसे ही बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की सफलता से खुश हैं और उन्हें उस पर गर्व है.


वहीं अपनी इस सफलता से खुश मोहन ने कहा कि वह साइंटिस्ट बनना चाहता है. मोहन ने बताया कि उसके माता-पिता उसकी सफलता से बेहद खुश हैं और वह अब खूब मेहनत करेगा और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाएगा.

जेईई एडवांस्ड के नतीजे रविवार को घोषित हुए थे. टॉप 10 में कोटा के 5 छात्रों ने जगह बनाई है, वहीं पंचकूला के सर्वेश ने परीक्षा में टॉप किया है.

(साभार न्यूज 18, तस्वीर साभार: ANI)