view all

यूपी के सरकारी कॉलेज में नहीं दिखेंगे जींस-टीशर्ट में टीचर

कॉलेजों के टीचर नेवी ब्लू ट्राउजर और सफेद या स्काई ब्लू शर्ट पहन सकते हैं

FP Staff

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ सही मायने में उत्तर प्रदेश में राम राज्य लाना चाहते हैं.

सरकारी दफ्तरों में पान, गुटखा और सिगरेट पर पाबंदी लगाने के बाद अब सीएम योगी का नया फरमान आया है.


योगी सरकार ने यूपी के सभी सरकारी कॉलेजों के टीचरों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. योगी के इस फैसले के दायरे में 158 सरकारी कॉलेज और 331 सरकारी सहयोग से चलने वाले कॉलेज शामिल हैं.

क्या पहनेंगे गुरुजी?

उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से 30 मार्च को इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया गया था.

इस सर्कुलर के मुताबिक, ‘सभी फैकल्टी मेंबर्स और दूसरी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को साधारण कपड़ों में अपना काम जिम्मेदारी से करना चाहिए. काम के दौरान जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक होगी.’

इस सर्कुलर पर उच्च शिक्षा की संयुक्त निदेशक उर्मिला सिंह ने साइन किया है.

अब नहीं चलेगा कॉलेजों में नागा

इस सर्कुलर से कॉलेजों में कभी-कभार नजर आने वाले प्रोफेसरों पर भी सख्ती बढ़ेगी. सरकार सभी कॉलेजों में बायो-मीट्रिक लगाने जा रही है ताकि ऐसे प्रोफेसरों पर लगाम कसी जा सके.

उच्च शिक्षा के निदेशक आरपी सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस आदेश का जोर शिक्षकों के शालीन कपड़े पहनने पर है. शिक्षक छात्रों के रोल मॉडल होते हैं लिहाजा इनका शालीन कपड़े पहनना जरूरी है.’

ये है ड्रेस कोड?

सिंह ने कहा, कॉलेजों के टीचर नेवी ब्लू ट्राउजर और सफेद या स्काई ब्लू शर्ट पहन सकते हैं.

मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज के एक टीचर शैलेष कुमार पांडे ने कहा, ‘यह सही दिशा में उठाया गया कदम है. हम पूरी तरह इसके समर्थन में हैं.’

उन्होंने कहा कि छात्र यूनिफॉर्म में आते हैं ताकि उनके बीच कोई भेदभाव नजर न आए. यही अब टीचर के साथ भी होगा.