view all

जयललिता: जांच कमीशन का शशिकला और प्रताप रेड्डी को समन

जांच कमीशन ने जयललिता की मौत के मामले में शशिकला और अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी के खिलाफ समन जारी किया है

FP Staff

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन को एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज भी उनकी मौत से जुड़े कई राज खुल रहे हैं. जयललिता की मौत के मामले में जांच कमीशन ने शशिकला और अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी के खिलाफ समन जारी किया है.

इससे पहले बुधवार को दिनाकरण गुट ने जयललिता के बीमारी के दौरान का 20 सेकेंड का एक वीडियो रिलीज कर सियासी हलके में तूफान खड़ा कर दिया था. इस वीडियो को रिलीज करने वाले और आरके नगर से निर्दलीय उम्मीदवार शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के करीबी माने जाने वाले पी वेटिवेल ने कहा था कि उन्होंने वीडियो रिलीज अपनी मर्जी से किया है.

शशिकला की भतीजी कृष्णप्रिया ने इस मसले पर दिनाकरण पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि दिनाकरण ने वेटिवेल के साथ इस वीडियो को शेयर क्यों किया, उन्होंने दिनाकरण पर इस मामले में कार्रवाई की मांग की था. खबरों की मानें तो यह वीडियो शशिकला ने शूट किया था. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यह वीडियो हटा दिया गया है.