view all

भ्रष्टाचार खत्म करने में आधार, जनधन और मोबाइल का बड़ा योगदानः मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल पावर यानी एम-पावर के माध्यम से लोगों को सबल किया जा रहा है. इसे और बढ़ाया जा सकता है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार खत्म करनें में तीन चीजों ने बड़ा योगदान दिया है. जन धन खाता, आधार नंबर और मोबाइल. इन तीनों के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता मिली है. पारदर्शिता बढ़ाने में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है.

गुरूवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी साइबर स्पेस पर आधारित 5वें ग्लोबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तकनीकी ने सीमाएं तोड़ी है. ये भारत के वसुधैव कुंटुंबकम की थ्योरी की तरह है. इसने देश समाज की सीमाओं को पाट दिया है. दुनिया को एक परिवार बना दिया है.

तकनीकी के सहारे ही गुड गवर्नेंस का कॉन्सेप्ट सही तरीके से काम कर पा रहा है. चीजें लोगों तक समय से पहुंच रही है. सुविधाएं जल्दी मुहैया कराई जा रही हैं. मोबाइल पावर यानी एम-पावर के माध्यम से लोगों को सबल किया जा रहा है. इसे और बढ़ाया जा सकता है.

नई दिल्ली में चल रहे इस सम्मेलन में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं. यहां ग्लोबल हैकर चैलेंज हैकाथॉन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.