view all

जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगा आरोप- भगत सिंह को आतंकवादी कहा

प्रोफेसर ताजुद्दीन ने कथित रूप से अपनी एक क्लास के दौरान भगत सिंह को आतंकवादी कहा था

FP Staff

जम्मू यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर मोहम्मद ताजुद्दीन पर एक क्लास के दौरान शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने का आरोप लगा है. प्रोफेसर की शिकायत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तक पहुंची है और फिलहाल उन्हें शिक्षण कार्य से हटा दिया गया है. उन पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए एक कमेटी भी बिठाई गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने प्रशासन को एक सीडी सौंपी, जिसमें प्रोफेसर ताजुद्दीन ने कथित रूप से अपनी एक क्लास के दौरान भगत सिंह को आतंकवादी कहा था.


इस पर सफाई में प्रोफेसर ने कहा है कि उनके इस बयान को 'आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट' लिया गया है. उनका कहना है कि 'मैं लेनिन (रूसी क्रांति) पढ़ा था. उसी संदर्भ में मैंने कहा कि स्टेट हमेशा अपने खिलाफ की हिंसा को आतंकवाद करार देता है. किसी ने मेरे दो घंटे के लेक्चर में से 25 सेकेंड का वीडियो बना दिया, जिसमें आतंकवादी शब्द आया है. इसका मतलब वो नहीं है, जो दिख रहा है. लेकिन फिर भी अगर कोई आहत हुआ है, तो मैं माफी मांगता हूं.'

उन्होंने कहा कि वो भगत सिंह को क्रांतिकारी मानते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपनी जान दे दी.

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मनोज के धर ने बताया कि कुछ छात्र उनके पास ये शिकायत लेकर आए थे और उन्हें एक सीडी सौंपी थी. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ताजुद्दीन पर लगे आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसके निष्कर्ष के बाद उनपर एक्शन लिया जाएगा. तब तक के लिए उन्हे शिक्षण कार्य से अलग कर दिया गया है.