view all

जम्मू-कश्मीर: सेना की 29वीं बटालियन पर आतंकी हमला, एक जवान घायल

मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीनगर के पंथा चौक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की तैनाती की गई है.

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन पर आतंकी हमला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक एक आतंकी ने सेना की 29वीं बटालियन पर फायरिंग की जिसमें एक जवान घायल हो गया. श्रीनगर के पंथा चौक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें कि ईद के दिन भी सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है. पाक सेना ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ते हुए शनिवार को एलओसी पर नौशेरा और अरनिया सेक्टर में भारी गोलीबारी की है. पाकिस्तानी फायरिंग में यहां एक जवान शहीद हो गया है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के पाक फौज ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी की जो अभी भी रूक-रूक कर जारी है. फायरिंग में जवान बिकास गुरुंग शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना पाकिस्तान को इस गोलीबारी का करारा जवाब दे रही है.

पाकिस्तान के साथ हाल के समय में संबंधों में आए तनाव का असर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी देखा गया. यहां बीएसएफ ने कड़ा संदेश देते हुए पाक रेंजरों को इस साल ईद पर मिठाई नहीं दी.बता दें कि ईद और दिवाली पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर मिठाइयां देने का पुराना रिवाज रहा है.