view all

टेरर फंडिंग मामला: दिल्ली-श्रीनगर में 16 जगह NIA के छापे

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने दिल्ली में पांच और श्रीनगर में 11 जगहों पर छापेमारी की है

FP Staff

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने 16 जगह छापेमारी की है. एनआईए ने दिल्ली में पांच और श्रीनगर में 11 जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि बादाम के 70 बड़े कारोबारी एनआईए के राडार पर हैं. इन सभी पर बादाम के व्यापार के जरिए आतंकवाद को फंडिंग पहुंचाने का शक है.

टेरर फंडिंग मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी नोटिस जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल कयूम को एनआईए की ओर से तलब किया गया है. कयूम को आतंकियों को फंडिंग मुहैया कराने के मामले में बुधवार को एनआईए के समक्ष उपस्थित होना है.

एनआईए ने कश्मीरी व्यापारी जहूर वटाली से पूछताछ करने के बाद छापेमारी की है. आपको बता दें कि वटाली को हुर्रियत नेताओं के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.