view all

जम्मू-कश्मीरः AK-47 के साथ लापता हुआ सेना का जवान

लापता जवान की खोजबीन के लिए जांच शुरू कर दी गई है

FP Staff

जम्मू कश्मीर में टेरिटोरियल सेना का एक जवान AK-47 राइफल के साथ लापता बताया जा रहा है. पुलवामा का रहने वाला यह जवान जहूर ठाकुर बारामुल्ला गन्टमुल्ला कैम्प से लापता बताया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार लापता जवान की खोजबीन के लिए जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जवान सेना की राइफल लेकर भाग गया है. फिलहाल इस बारे में कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.


लापता जवान और राइफल को लेकर यूनिट के तरफ से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. जवान पुलवामा का रहने वाला है.

हालांकि इस पर जम्मू कश्मीर के जनरल ऑफिसर कमांडर एके सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'ये बहुत ज्यादा चिंता का विषय नहीं है. हम सख्त कदम उठाएंगे कि दोबारा ऐसा न हो.'

बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी भी भारतीय सेना की एक ईकाई है. इसके जवानों को हर साल कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे कि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवाएं ली जा सके.