view all

J&K: श्रीनगर में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 5 जवान घायल

इस एनकाउंटर में 5 जवान भी जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सेना को श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में कुछ आतंकियों के होने की जानकारी मिली जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

जवानों की घेराबंदी बढ़ने पर छिपे आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन आतंकी मारे गए हैं.


मारे गए इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

इस एनकाउंटर में 5 जवान भी जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम से शुरू हुआ यह मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से अभी भी रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है.

मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए इलाके में एहतियातन इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है.

बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अभी तक 230 से ज्यादा आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बीते 8 वर्षों में यह संख्या सबसे ज्यादा है.