view all

जम्‍मू कश्‍मीर में 45 बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में गिरने की खबर अफवाह

अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पीएसए (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया

FP Staff

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में स्‍कूली बस खाई में गिरने की खबर अफवाह साबित हुई. प्रारंभिक खबर के अनुसार पीर की गली इलाके में बस गिरने की सूचना आई. बताया गया कि बस में करीब 45 बच्चे सवार थे. मौके पर पुलिस टीम, 12 एंबुलेंस रवाना हो गई.

बताया गया कि सभी बच्चे राजौरी जिले के मंजाकोट के रहने वाले हैं. कुछ ही देर में प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया. वहां काफी खोजबीन के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त बस नहीं दिखी. सूरनकोट बीएमओ के अनुसार हमने पूरे इलाके की पट्रोलिंग की है, लेकिन कोई भी दुर्घटना नहीं मिली. बाद में पूरी टीम लौट आई.


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजौरी के डीसी ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के  खिलाफ पीएसए (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

न्यूज़ 18 साभार