view all

जम्मू-कश्मीर : पूंछ में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, दो पहचान पत्र और पाकिस्तानी करेंसी बरामद

उधर जम्मू-कश्मीर के ही बारामूला इलाके में आतंकवादियों और सुरज्ञाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है

Bhasha

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में बुधवार रात को मराठा लाइट इंफेंट्री की 15वीं बटालियन ने एक पाकिस्तानी नागरिक को अपने हिरासत में लिया. नागरिक के पास से पाकिस्तान की करेंसी और दो पहचान पत्र बरामद किए गए हैं.

वहीं बारामूला जिले के सोपोर इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के आरमपोरा इलाके में गुरुवार सुबह घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाश कर रहे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस बीच इलाके की इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है.

दूसरी तरफ झाज्जर कोटली में आतंकवादियों द्वारा हुए हमले के बाद दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी है. बुधवार को ये आतंकी ट्रक से सफर कर रहे थे कि तभी इन्होंने जंगल में तैनात गार्डों पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग गए.