view all

J&K पुलिस का निर्देश, जब चेकिंग के लिए रोका जाए तो जरूर रुके

घाटी में राजमार्गों पर हो रही चेकिंग में शोपियां में चार नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने ये दिशा निर्देश जारी किए हैं

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में राजमार्गों पर चार नागरिकों की मौत के बाद राज्य पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किया है. दिशा निर्देश में नागरिकों से अपील की गई है कि जब सुरक्षाबल चेकिंग के लिए, खास कर रात में आपको रुकने का इशारा करें तो जरूर रुक जाएं.

घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों कश्मीर के विभिन्न राजमार्गों और सड़कों पर गश्त लगाया करते हैं. यहां तक कि समय-समय पर ग्रामीणों के वाहनों की भी जांच की जाती है.


जिन चार नागरिकों की हत्या हुई थी उन्हें सेना और पुलिस ने पहले पहल अंडरग्राउंड वर्कर्स करार दिया था. शोपियां जिले में हुई इनकी हत्या और उसके तरीकों पर कई सवाल खड़े हुए थे.

मृतकों के परिजनों ने आर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सेना निर्दोष युवाओं की नृशंस हत्या कर रही है. वे सभी निर्दोष थे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती और शोपियां के विधायक एजाज अहमद मीर ने भी मारे गए युवकों को आम नागरिक बताया था. मीर ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी.