view all

कश्मीरः कुपवाड़ा में मारा गया एक आतंकवादी, मुठभेड़ जारी

मारे गए आतंकी के पास से ग्रेनेड, राइफल, पाकिस्तानी करेंसी सहित कई अन्य सामान बरामद हुए हैं

FP Staff


जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के लांगेत इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किलोमीटर दूर लांगेत में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

उन्होंने बताया कि इसमें एक आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ अभी जारी है. मारे गए आतंकी के पास से ग्रेनेड, राइफल, पाकिस्तानी करेंसी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

इससे पहले बीते 14 अक्टूबर को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा का शीर्ष कमांडर वसीम शाह समेत दो आतंकवादी मारे गए थे.

मार गिराए गए दूसरे आतंकवादी की पहचान निसार अहमद मीर के तौर पर हुई थी. इस साल अब तक कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और सेना ने 165 से अधिक  आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर किया है.

मार गिराए गए आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर बशीर अहमद वानी, अबू दुजाना, अबू इस्माइल और हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजर भट्ट के नाम शामिल हैं.