view all

JK में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 चरणों में होगा मतदान

जम्मू-कश्मीर में इस साल होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में इस साल निकाय चुनाव होने है जिसकी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार के निकाय चुनाव चार चरणों में करवाए जाएंगे. वहीं मतगणना 20 अक्टूबर को होगी.

राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग चार चरणों में करवाई जाएगी. इसमें पहला चरण 8 अक्टूबर, दूसरा 10 अक्टूबर, तीसरा 13 अक्टूबर, चौथा और आखिरी चरण 16 अक्टूबर को होगा. चारों चरण पूरे होने के बाद 20 अक्टूबर को मतगणना होगी.


वहीं राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटिंग करने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार सहिंता भी लागू हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य की मुख्य पार्टियां नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) का हवाला देते हुए निकाय चुनावों को बहिष्कार करने की बात कही है.