view all

चोटी काटे जाने की घटना के खिलाफ श्रीनगर लगातार दूसरे दिन बंद

कश्मीर यूनिवर्सिटी में कक्षाएं निलंबित रहीं हालांकि परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित की गईं

Bhasha

चोटी काटे जाने के बढ़ते मामलों को लेकर अलगाववादियों द्वारा किए गए शांतिपूर्ण बंद के आह्वान के मद्देनजर कश्मीर में शिक्षण संस्थान लगातार दूसरे दिन बंद रहे वहीं श्रीनगर के कुछ इलाकों में शुक्रवार को लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई.

श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नौहट्टा, खानयार, रैनवाड़ी, एमआर गंज, सफाकादल पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में एहतियातन निषेधाज्ञा लगाई गई है. करालखुद और मैसुमा थाना क्षेत्र में भी आंशिक रूप से धारा 144 लागू की गई है.


अब तक चोटी काटने की 100 से ज्यादा घटनाएं 

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बसीर खान ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान दूसरे दिन भी बंद रहे. कश्मीर विश्वविद्यालय में भी  शुक्रवार को  कक्षाएं निलंबित रहीं हालांकि परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित की गईं.

अलगाववादी संगठनों ने घाटी में महिलाओं के साथ हो रही चोटी काटने की घटनाओं के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया है. अब तक चोटी काटने की 100 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी है लेकिन एक महीने बीतने के बाद भी किसी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पुलिस ने एक विशेष जांच दल गठित कर दोषी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 6 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.