view all

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में जारी एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

इलाके में तनाव को देखते हुए सरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

FP Staff

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. न्यूज 18 के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत हो गई है जबकि एक जवान शहीद हो गया है. फायरिंग में तीन जवान और एक आम नागरिक घायल हो गया, जिसे अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है.

इससे पहले इस मुठभेड़ के दौरान 2-3 आतंकियों को घेरने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को एक मकान में घेरा गया है.  इसके बाद से कुलगाम के खुदवानी इलाके में एनकाउंटक जारी है. आतंकियों से निपटने के लिए सीपीआरएफ की 6 अतिरिक्त कंपनियों को भी खुदावनी भेज दिया गया है.


खबरों के मुताबिक ये एनकाउंटर ऑपरेशन देर रात शुरू हुआ है. दरअसल सेना को यहां 2-3 आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. मगर इसी बीच आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबा कार्रवाई शुरू कर की.

इलाके में तनाव को देखते हुए सरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ श्रीनगर-बनीहाल के रेलवे रूट को भी बंद कर दिया गया है.