view all

कश्मीर: कुपवाड़ा में एनकाउंटर शुरू, जंगलों में छिपे हैं 3 आतंकी

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है

FP Staff

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. मुठभेड़ गुज्जरपाती के जंगलों में चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.

इससे पहले कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी. यहां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मार गिराए हैं. एक ट्वीट में डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एसपी वेद ने कहा, हंदवाड़ा के मागाम इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ ने मंगलवार सुबह एक ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. जब सुरक्षाबल आतंकियों के छिपे होने की जगह पर पहुंचे. तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसी बीच सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी पाकिस्तान के हैं.