view all

कश्मीर: संदिग्ध आतंकियों ने फूंका बीजेपी नेता का घर

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम कुछ संदिग्ध आतंकियों ने बारामूला की संग्रामा विधानसभा से बीजेपी के प्रभारी फारूक अहमद के घर पर हमला किया

FP Staff

कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता फारूक अहमद राथर के घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में राथर का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. घटना बुधवार शाम सोपोर के डांगरपोरा गांव में हुई.

बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम कुछ संदिग्ध आतंकियों ने बारामूला की संग्रामा विधानसभा से बीजेपी के प्रभारी फारूक अहमद के घर पर हमला किया. इस हमले के दौरान आतंकियों ने उनके घर में आग लगा दी. इसके बाद वो मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर वारदात में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है.


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे स्थानीय उपद्रवियों का हाथ भी हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब कश्मीर में बीजेपी के किसी नेता पर हमला हुआ हो. इससे पहले शोपियां में भी बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता गौहर अहमद की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा पिछले दिनों कई बार घाटी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमले हो चुके हैं.