view all

दूरदर्शन के लाइव टीवी शो में प्रोफेसर रीता जतिंदर का निधन

रीता जतिंदर महिलाओं के मुद्दे पर आयोजित एक प्रोग्राम में बात कर रही थीं. लाइव शो के दौरान अचानक ही बोलते बोलते वो चुप हो गईं

FP Staff

जम्मू कश्मीर की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर रीता जतिंदर का एक टीवी शो के दौरान सोमवार को निधन हो गया. वे दूरदर्शन के एक टीवी शो में लाइव इंटरव्यू दे रही थीं. अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई.

जानकारी के मुताबिक रीता जतिंदर महिलाओं के मुद्दे पर आयोजित एक प्रोग्राम में बात कर रही थीं. लाइव शो के दौरान अचानक ही बोलते बोलते वो चुप हो गईं. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, उनकी मृत्यु हो गई.


रीता जतिंदर जम्मू-कश्मीर एकेडमी ऑफ आर्ट, संस्कृति और भाषा की सचिव भी थीं. इसके साथ ही वह क्लास वन  रेडियो ब्रॉडकास्टर भी थीं. रीता जतिंदर के निधन की लाइव वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए शोक जताया.

रीता जतिंदर कम उम्र में ही पाकिस्तान के लाहौर से जम्मू कश्मीर आ गईं थीं. जम्मू कश्मीर में उन्होंने खूब नाम कमाया. वे टीवी के डिबेट शो में भी हिस्सा लिया करती थीं.

यहां देखें वीडियो