view all

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं.

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में गुरुवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए हैं. पीटीआई के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है.


इससे पहले सोपोर मार्केट में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आपको बता दें कि हिजबुल कमाडंर सब्जार बट के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसिए अलर्ट हो गई हैं. उन्हें आशंका है कि बुरहान वानी के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद जिस तरह से अचानक घाटी में अशांति फैल गई थी, वैसी स्थिति फिर से बन सकती है. इसे देखते हुए वे लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं.