view all

जम्मू कश्मीर: गो तस्करी के कारण तनाव, ट्रक को लगाई आग

जम्मू-कश्मीर में गो तस्करी के चलते तनाव का माहौल पैदा हो गया है. जहां एक ट्रक में गो तस्करी के कारण लोग भड़क उठे और उन्होंने गायों को निकालकर ट्रक को आग लगा दी.

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में गो तस्करी के चलते तनाव का माहौल पैदा हो गया है. जहां एक ट्रक में गो तस्करी के कारण लोग भड़क उठे. जिसके बाद लोगों ने गायों को निकालकर ट्रक को आग लगा दी.

मामला कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट हाईवे का है. जहां स्थानीय भीड़ गायों की तस्करी को लेकर उग्र हो गई. जिसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोल भी छोड़े.


रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के हीरानगर तहसील में गो तस्कर ट्रक में गाय भरकर ले जा रहे थे. जिसकी भनक लगने के बाद लोगों ने ट्रक को रुकवा लिया. जिसके बाद लोगों ने ट्रक के अंदर गाय भरी देखी और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि माहौल को गर्माता देख ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया. जिसके बाद लोगों ने गायों को ट्रक से बाहर निकालकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

मामले को लेकर कठुआ एसडीएम सुरेश शर्मा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों के जरिए जम्मू-पठानकोट हाईवे बंद करने की कोशिश की गई. जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस के जरिए लाठीचार्ज किया गया और भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.