view all

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में IED ब्लास्ट में 4 जवान शहीद, 2 जख्मी

जिस रास्ते से होकर पुलिस की गाड़ी गुजरी वहां आतंकवादियों ने पहले से आईईडी बिछा रखा था

FP Staff

जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार सुबह आईईडी धमाका हुआ. इस धमाके में 4 जवान शहीद हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने यहां पहले से आईईडी बिछा दिया था. इसी रास्ते से पुलिस की गाड़ी गुजरी और धमाका हो गया.

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच स्थित गली में एक दुकान के निकट आईईडी लगाया था. पुलिसकर्मी अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए हड़ताल को देखते हुए इलाके में गश्त कर रहे थे.


इस घटना में दो पुलिस वाले भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई हैं और हालात को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है. एहतियात के तौर पर इलाके के लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है.

इस घटना पर जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सोपोर में आईईडी ब्लास्ट में चार पुलिसकर्मियों के  मारे जाने की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है. मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए मैं गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.