view all

जम्मू-कश्मीर : महबूबा सरकार ने ई-सिगरेट पर लगाया रोक

ई-सिगरेट पर यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है

FP Staff

सिगरेट पीने वालों के लिए बुरी खबर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार ने राज्य में ई-सिगरेट खरीदने और बेचने पर बैन लगा दिया है. ई-सिगरेट पर यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

क्या है ई-सिगरेट ?

ई-सिगरेट एक इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट है जो एक बैटरी से चलने वाला उपकरण है. यह निकोटीन या गैर निकोटीन के घोल की सांस के साथ सेवन की जाने वाली कश का एहसास देता है. यह सिगरेट, सिगार या पाइप जैसे धूम्रपान वाले तंबाकू उत्पादों का एक विकल्प है. हालांकि ई-सिगरेट के सेवन से वातावरण में कोई धुंआ या आग नहीं जलता.

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी आम सिगरेट जैसी दिखती है. इसका रंग और आकार सफेद और लंबा होता है. अधिकतर ई-सिगरेट दोबारा इस्तेमाल लायक होते हैं, जिनके सिरों को बदला और फिर से भरा जा सकता है. हालांकि, बाजार में कुछ डिस्पोजेबल ई-सिगरेट भी बेचे जाते हैं.