view all

जम्मू कश्मीर: नौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

मुठबेड़ के बीच सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है

FP Staff

आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दहशत फैला रहे हैं. बुधवार को श्रीनगर के नौगाम के सूथू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की सूचना मिली है. मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के दो शव भी बरामद कर लिए गए है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

इससे पहले जम्मू और कश्मीर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ के बाद एक ब्लास्ट भी हुआ जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई थी.

वहीं मंगलवार को श्रीनगर के एक दिवसीय दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने कहा था कि, ' हम किसी से भी बातचीत के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए और उन्होंने वहां जिम्मेदार लोगों सहित उनके परिवार से भी मुलाकात की लेकिन पाकिस्तना ने बातचीत का माहौल स्थापित नहीं होने दिया.