view all

जम्मू-कश्मीर: एवलांच की चपेट में आया यात्री वाहन, 8 लोगों की मौत

ठंड और खराब मौसम के कारण तलाश और बचाव अभियान कार्यों में खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Bhasha

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर शुक्रवार दोपहर एक यात्री वाहन एवलांच की चपेट में आ गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) का एक इंजीनियर भी शामिल है.

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान ने शनिवार को बताया कि 'तंगधार एवलांच घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 पहुंच गई है.'


इससे पहले एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया था कि कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर खूनी नाला इलाके में एक कैब शुक्रवार दोपहर को एवलांच में दब गई. इस हादसे में दबे दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

प्रवक्ता ने खराब मौसम के कारण तलाश और बचाव अभियान कार्यों में दिक्कत आने की बात कही थी.