view all

जम्मू-कश्मीरः बर्फ में दबने से 3 जवानों की मौत, कई जख्मी

कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में यह दुर्घटना घटी है. इसमें कई सैनिक घायल बताए जा रहे हैं

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की वजह से 3 जवानों की मौत हो गई. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘माछिल सेक्टर में सेना ने 3 जवानों को खो दिया है’. अधिकारी ने कहा कि तीनों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.


कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में यह दुर्घटना घटी है. इसमें कई सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सोना पंडी गली के पास स्थित 21 राजपूत सेना की चौकी को शुक्रवार शाम लगभग 4.30 बजे हिमस्खलन ने अपनी चपेट में ले लिया.

3 दिन पहले बुधवार को कुपवाड़ा सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में हिमस्खलन को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था.

हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान ने बारामूला जिले के ऊंचे स्थानों पर तीसरे स्तर के मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी और कुपवाड़ा, बांदीपुर, शोपियां और कारगिल जिलों में दूसरे स्तर की कम खतरे वाली चेतावनी जारी की गई थी.