view all

जल्लीकट्टू विवाद: तमिलनाडु में जारी रहेगी परंपरा

डीएमके ने जल्लीकट्टू पर बैन के खिलाफ राज्य भर में रेल रोको प्रदर्शन का एलान किया है.

FP Staff
20:12 (IST)

तमिल संस्कृति को बचाना चाहते हैं: केंद्र

20:11 (IST)

सुरक्षित जल्लीकट्टू हमारी पहली प्राथमिकता: केंद्र 

20:09 (IST)

शनिवार को राष्ट्रपति के मंजूरी के लिए जाएगा अध्यादेश

20:08 (IST)

जल्लीकट्टू पर कानून मंत्रालय ने अध्यादेश को मंजूरी दी

16:14 (IST)

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक जल्लीकट्टू पर केंद्र और तमिलनाडु की सरकार मिलकर काम कर रही है. तमिलनाडु की सरकार इस मामले पर अध्यादेश ला सकती है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि जल्लीकट्टू के लिए वेन्यू तैयार है और वो इसका उद्घाटन करेंगे.

13:58 (IST)

तमिलनाडु सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह जल्लीकट्टू दोबारा चालू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस बीच एआईडीएमके के नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. 

11:45 (IST)

हिरासत में लिए गए डीएमके नेता एमके स्टालिन को रिहा किया गया. उन्हें जल्लीकट्टू पर बैन के खिलाफ पार्टी के रेल रोको प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

11:11 (IST)

एमआईएम नेता असदउद्दीन ओवैसी ने जल्लीकट्टू के बहाने समान नागरिक आचार संहिता के पैरोकारों पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि देश की जनता पर कोई कानून जबरन नहीं थोपा जा सकता.

पढ़ें पूरी खबर

11:01 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल के अनुरोध पर जल्लीकट्टू विवाद की सुनवाई पर फैसला एक हफ्ते के लिए टाल दिया है. 

11:00 (IST)

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार जल्लीकट्टू मामले पर समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रहे हैं. 

10:53 (IST)

जल्लीकट्टू विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन, टी सुंदरराजन पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल दवे से मिलने उनके घर पहुंचे.

10:39 (IST)

रेल रोको प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए एमके स्टालिन.

10:38 (IST)

जल्लीकट्टू के समर्थन में जग्गी वासुदेव

10:36 (IST)जल्लीकट्टू: कुछ तो रहम कीजिए मी लार्ड!10:33 (IST)

तमिलना़डु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि उन्होंने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध खत्म करने के लिए अध्यादेश को लेकर मसौदा गृह मंत्रालय को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह अध्यादेश एक-दो दिन में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ ड्राफ्ट पर काम करने के लिए राज्य के सीनियर अधिकारियों को लगाया है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से विरोध वापस लेने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर संवैधानिक एक्सपर्ट्स की राय ली है. 

तमिलनाडु में बैल को काबू करने के प्राचीन और लोकप्रिय खेल जल्लीकट्ट के समर्थन में शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी हैं. इसे शुक्रवार को और बल मिला, जब व्यापारियों ने जल्लीकट्टू के समर्थन में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने और टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और ट्रक संचालकों ने सड़कों पर अपनी सेवा नहीं देने का ऐलान किया.

राज्य में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने जल्लीकट्ट के समर्थन में रेल की पटरियों पर प्रदर्शन की घोषणा की, जिसके बाद दक्षिण रेलवे ने चार रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि कुछ अन्य रेलगाड़ियों के परिचालन में तब्दीली की है.


राज्य सरकार के कर्मचारियों ने जल्लीकट्ट के समर्थन में जुलूस निकालने का फैसला किया है, जबकि केंद्र सरकार व सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालय में कामकाज हो रहा है. बैंक संघों ने भी जल्लीकट्ट के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना समर्थन दिया है.

फिल्म उद्योग ने शूटिंग रद्द कर दी है, जबकि सिनेमाहॉल शुक्रवार को बंद हैं. कुछ जिलों में स्कूलों को भी बंद रखा गया है.

चेन्नई में मरीना बीच पर गुरुवार को भी पूरी रात प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा रहा.

मरीना बीच पर बुधवार को एकत्र हुए हजारों युवकों और युवतियों ने न केवल जल्लीकट्ट से प्रतिबंध हटाने की मांग की है, बल्कि उन्होंने पशु अधिकार संगठन पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है.

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में जल्लीकट्ट के आयोजन पर रोक लगा दी थी. इसके बाद से ही लोग केंद्र सरकार से जल्लीकट्टू के आयोजन की अनुमति के लिए जरूरी कानूनी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने जल्लीकट्ट पर रोक लगाकर तमिल संस्कृति का अपमान किया है.