view all

जलकल्प: गांव वालों की जिंदगी बदलने की एक कोशिश

शुद्ध पानी पीने से गांव वालों की कई दिक्कतें दूर हो गई हैं

FP Staff

जलकल्प...देश के कुछ गांवों में इसने लोगों को नई जिंदगी दी है. साफ पानी किसी की भी बुनियादी जरूरत है और जलकल्प यही कोशिश कर रहा है. अजना के सुरेंद्र प्रसाद पेशे से किसान हैं. इनके गांव में पानी की स्थिति बेहद खराब है. गांव में कुछ हैंडपंप भी हैं लेकिन वह पानी भी पीने लायक नहीं है. पानी में पीएमएम 3 है. पानी निकालने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में पानी 40 फिट से लेकर 180 फिट तक पानी है.

सुरेंद्र प्रसाद बताते हैं, 'हम सब पानी से होने वाली समस्याओं से परेशान रहते हैं.' सहगल फाउंडेशन ने गांववालों को जलकल्प वाटर फिल्टर के बारे में बताया. जलकल्प आयरन सहित पानी की कई अशुद्धियों को कम करता है. इसके बाद गांव में जलकल्प फिल्टर लगवाया गया.


कुछ ऐसी ही राय समस्तीपुर के कामेश्वर महतो की भी है. इस कस्बे में भी 40 फिट से लेकर 180 फिट तक की गहराई तक पानी है. यहां भी पीपीएम आयरन 3 है. यहां कुछ दिनों तक लोगों ने खरीद कर भी पानी पीना शुरू किया. लेकिन जलकल्प फिल्टर लगाने के बाद इलाके की काफी लोगों की दिक्कतें दूर हो गई हैं.