view all

राजस्थान बजट 2018: चुनाव से पहले बंपर भर्तियां और घोषणाएं

वसुंधरा सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में योजनाओं का पूरा पिटारा खोल दिया है

FP Staff

राजस्थान सरकार में सोमवार को 14वीं विधानसभा का आखिरी बजट पेश किया गया. उन्होंने बजट की शुरुआत शेर के साथ की, 'मैं किसी से बेहतर करूं, क्या फर्क पड़ता है मैं किसी के लिए बेहतर करूं तो फर्क पड़ता है.'

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार का अंतिम बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में चुनावों को ध्यान में रखकर कई घोषणाएं की गईं. इनमें युवाओं के लिए बंपर भर्तियां, किसानों की कर्ज माफी, भामाशाह कार्ड धारकों को 1 लाख रुपए तक के बीमा जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं. बजट भाषण में सीएम वसुंधरा ने कहा कि हमने सशक्त राजस्थान बनाने का संकल्प लिया था. इसके लिए निवेश, बेरोजगारी, कौशल विकास पर विशेष फोकस रखा है. उन्होंने बाड़मेर रिफाइनरी का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान की सूरत बदलेगा. 1 लाख रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. नए एमओयू से 40 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई.


बजट में ये बड़ी घोषणाएं हुईं

1161 कांस्टेबलों की होगी भर्ती,

80 लाख पुलिसकर्मियों का बढ़ा मैस भत्ता,

पुलिस के खटारा वाहनों को बेड़े से किया जाएगा अलग,

पुलिस के लिए 210 नए वाहनों की खरीद होगी

अब किसान को नहीं देना होगा कोई भू राजस्व लगान,

इस साल से खत्म होगा लगान, 50 लाख किसानों को होगा फायदा,

जमीन डीएलसी दरों में 10 फीसदी कटौती

19 स्मारकों के संरक्षण के लिए 35 करोड़ खर्च होंगे

आमेर को आइकोनिक ट्युरिज्म में किया शामिल, दिए 20 करोड़

दो हजार पटवारियों की होगी भर्ती

नए तहसील कार्यालय खोले जाएंगे

शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए 25 लाख 80 हजार

पुलिसकर्मियों के लिए मेस भत्ता बढाया

किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ

अपेक्स बैंकों से लिए गए कर्ज की बड़ी माफी

प्रदेश के 20 लाख किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

अब तक के आकड़ों के अनुसार 20 लाख किसान दायरे में

अग्निशमन सेवाओं का शहरों में होगा विस्तार,

हर निकाय में बनेंगे अंबेडकर भवन,

हर ज़िला मुख्यालय पर बनेगा शहीद स्मारक,

नगर पालिकाओ को सड़कों के लिए दो हज़ार करोड़,

नालियों-सड़कों को मरम्मत के लिए एक हज़ार करोड़,

हर ज़िला कलेक्टर कार्यालय में अन्नपूर्णा रसोई,

सब के लिए आवास योजना की शुरुआत,

अन्नपूर्णा रसोई योजना का विस्तार, सभी जिला कलेक्टर कार्यालय में शुरू होगी योजना

जयपुर शहर में 40 नई इलेक्ट्रिक बस शुरू होंगी

तेल और गैस खनन की क्षमता में होगा इजाफा

गैस क्षमता 30 लाख घन मीटर करने के प्रयास

2 लाख बैरल क्रूड ऑयल खनन की तैयारी, कुल 12,500 करोड़ रुपए किए जा रहे निवेश. इससे बढ़ेगा राजस्थान का राजस्व.

स्पिनफैड कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा

25 करोड़ रुपए का कोष बजट में घोषित

स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना में राशि का उपयोग

950 श्रमिकों ओर 71 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

प्रदेश में एक लाख 18 हजार नई भर्ती होंगी

महिला कर्मचारियों के लिए 2 साल की चाइल्ड केयर लीव की घोषणा

राशन के साथ मिलेगी बीमा की सौगात

एक लाख रुपए तक का होगा दुर्घटना बीमा

4 करोड़ 50 लाख लोगों को सीधा लाभ

NFSA से जुड़े लाभार्थी होंगे शामिल

भामाशाह कार्डधारकों के लिए एक लाख तक का बीमा

एक हजार नए मां-बाडी केन्द्र खोले जाएंगे

आर्थिक पिछड़े वर्गों के लिए सुंदरसिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजना की घोषणा

भैरासिंह शेखावत अंत्योदय योजना की शुरूआत

मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड 18 लाख की घोषणा

शिक्षा विभाग में 77 हजार भर्तियों की घोषणा,

18 उपखंड मुख्यालयों पर नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के सदस्य जयपुर के क्रिकेटर कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए देने की घोषणा

एक हजार आठ सौ 32 स्कूलों को क्रमोन्नत किया जाएगा

18 उपखंडों पर नए राजकीय कॉलेज खोले जाएंगे

पेमाइनस पेंशन के आधार पर रिटायर्ड व्याख्याता रखे जाएंगे

हर जिले में एक नंदी गौशाला को 50 लाख का अनुदान

ऊंटों के संरक्षण के लिए जयपुर में मिनी प्लांट स्थापित होगा

एक हजार नर्सिंग ट्रेनिंग टीचर की भर्ती की घोषणा

27 जिला अस्पतालों में आधुनिक फायर स्टेशन स्थापित होंगे

शाहपुरा चिकित्सालय को किया जाएगा अपग्रेड 28 नए पीएसची खोली जाएगी

5 हजार 518 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती होगी

बीकानेर मेडिकल कॉलेज में नए कैथ लैब स्थापना होगी

अजमेर मेडिकल कॉलेज में भी नए कैथ लैब की स्थापना होगी

चार सौ केवी का एक सब स्टेशन का लोकार्पण होगा

सात लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.

सड़क निर्माण पर होगा 767 करोड़ रुपए खर्च

वसुंधरा राजे ने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी को हमने शुरू किया है और इस रिफाइनरी से एक लाख रोजगार स्थापित होंगे. इससे पश्चिमी राजस्थान का कायाकल्प होगा. इससे पहले कड़ी  सुरक्षा के बीच बजट की प्रतियां  पहुंची विधानसभा में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची. इस बजट में प्रदेश में कुछ नए जिलों की घोषणाओं के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

सीएम के बजट भाषण शुरू होते ही कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरे पास पूरे अधिकार हैं, सबको बाहर निकाल सकता हूं. इस तरह का बर्ताव निंदनीय है. हंगामे के बाद सीएम ने बजट भाषण शुरू किया.