view all

JAC Board 12th arts result 2018: नतीजे जारी, यहां करें चेक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने Jharkhand Class 12 Arts stream results 2018 की घोषणा कर दी है.

FP Staff

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने Jharkhand Class 12 Arts stream results 2018 की घोषणा कर दी है. नतीजों का ऐलान झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.ac.injharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

इससे पहले Jharkhand Academic Council के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने कहा था कि बोर्ड ने रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है. 3.17 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच कराया था. इस साल साइंस स्ट्रीम से 92405 छात्रों ने परीक्षा दिया था और कुल 44677 छात्र सफल हुए. साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज कुल 48.34 प्रतिशत रहा. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 40925 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से कुल 40244 छात्र पास होने में सफल रहे.

ऐसे चेक करें JAC 12th Arts Result:

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन करें.

- JAC results 2018 लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.