view all

JAC 12th Arts Result 2018: 27 जून को आएगा रिजल्ट, jac.ac.in पर करें चेक

जेएसी अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि बोर्ड ने रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है और अगले सप्ताह तक इसे जारी कर दिया जाएगा

FP Staff

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) बुधवार को क्लास 12 आर्ट्स का रिजल्ट जारी नहीं करेगा. जेएसी अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि बोर्ड ने रिजल्ट की पूरी तैयारी कर ली है. रिजल्ट 27 जून को आने वाले हैं.

3.17 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. छात्र अपना रिजल्ट jac.ac.in और jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट examresults.net पर भी मौजूद रहेगा. इर परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से लेकर 27 मार्च के बीच कराया गया था.


इस साल साइंस स्ट्रीम से 92405 छात्रों ने परीक्षा दिया था और कुल 44677 छात्र सफल हुए. साइंस स्ट्रीम का पास परसेंटेज कुल 48.34 प्रतिशत रहा. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 40925 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से कुल 40244 छात्र पास होने में सफल रहे.